उन्होंने कहा कि अब दिनभर की गतिविधि की जानकारी प्रतिदिन शाम में स्टेट को भेजी जायेगी. इसमें बीमारी का नाम, जानवरों की संख्या व दवा का नाम शामिल रहेगा. उस रिपोर्ट को स्टेट प्रतिदिन केंद्र को भेजेगी. उन्होंने कहा कि अब देवघर पशु अस्पताल सीधे केंद्र से जुड़ चुका है. इसका लाभ आनेवाले दिनों में पशु पालकों को भी मिलेगा. वह भी ऑन लाइन पशु की बिमारी से संबंधित जानकारी दे सकेंगे.
इसके लिए कुछ वक्त लगेगा. देवघर से जिला पशुपालन पदाधिकारी डा अरुण कुमार महतो, वीएस डा रघुनंदन सिंह, एटीओ डा विनीता कुमारी, टीवीओ डा अरुण कुमार राय घोरमारा, टीवीओ डा संजीव कुमार करौं, टीवीओ डा सुरेश झा मधुपुर, टीवीओ डा पंकज कुमार सिन्हा सोनारायठाढ़ी, टीवीओ डा राजीव भारती सिमरामोड़, टीवीओ डा संजीव शर्मा मोहनपुर, टीवीओ डा प्रमोद कुमार हुसैनाबाद, टीवीओ डा प्रवीण झा पालोजोरी मौजूद थे.