फोटो संख्या संजीव के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन द्वारा रि-एडमिशन तथा शुल्क वृद्धि के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई देवघर के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने रि-एडमिशन फीस सहित वार्षिक विकास शुल्क के नाम पर मोटी रकम वसूली तत्काल बंद करने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा. नगर मंत्री सौरभ पाठक ने कहा कि रि-एडमिशन सहित विभिन्न तरह के शुल्क के नाम पर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन मोटी रकम वसूल कर रहा है. प्राइवेट स्कूल प्रबंधन के मनमाना रवैये की वजह से अभिभावकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. प्रत्येक वर्ष पाठ्य पुस्तक व स्कूल ड्रेस तक बदल दिया जाता है. यह प्राइवेट स्कूल प्रबंधन का मनमाना रवैया है. अभाविप की मांगों को गंभीरता से लेते हुए डीसी देवघर ने तीन दिनों के अंदर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. नगर मंत्री ने कहा कि मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. इसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी. बैठक में नगर मंत्री सहित नगर सह मंत्री सूरज झा, एएस कॉलेज अध्यक्ष उपेंद्र यादव, देवघर कॉलेज अध्यक्ष विष्णुकांत, अदिति झा, राजीव कुमार, रितेश कुमार, विनीत अग्रवाल, मनीष कुमार, किशोर कुमार, शुभम भारद्वाज, कुणाल, अमन, परमेश्वर सिंह, राज आनंद, यश आनंद, बादल सिंह, विपुल कुमार, दीपक कुमार, आकाश जैन, मनीष झा, आशीष मिश्रा, केशव खवाड़े, कमल कुमार चौरसिया, ईश्वर चंद्र शेखर, बबलू कुमार राव आदि सम्मिलित थे.
अभाविप ने रि-एडमिशन के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन
फोटो संख्या संजीव के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन द्वारा रि-एडमिशन तथा शुल्क वृद्धि के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई देवघर के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने रि-एडमिशन फीस सहित वार्षिक विकास शुल्क के नाम पर मोटी रकम वसूली तत्काल बंद करने की मांग को लेकर उपायुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement