मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के गोनैया पंचायत भवन में पिछले कई दिनों से लटका ताला को उपायुक्त देवघर के आदेशानुसार दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति में खोली गयी. इस अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीसीओ राजीव रंजन द्वारा गोनैया पंचायत की उपमुखिया सबिता देवी को मुखिया का पद्भार ग्रहण कराया गया. विदित हो कि गोनैया पंचायत की तत्कालीन मुखिया सीता देवी और उनके पति सुनील कुमार दास पर जलसहिया बहाली को लेकर राशि लेने का मामला मधुपुर थाने में दर्ज है. पुलिसिया दबिश के कारण आरोपित मुखिया और उनके पति भी फरार हैं. ऐसे में ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त से पंचायत के विकास को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की थी.
उपायुक्त देवघर के पत्रंक 600/17.08.13 के आलोक में मंगलवार को उक्त पंचायत भवन व मुखिया कार्यालय का ताला खोलवाया गया. मौके पर दंडाधिकारी कार्यालय के अलमीरा, कुर्सी, टेबुल, मास्टर रौल, ग्राम सभा पंजी, चेक विवरणी पंजी सहित जरूरी कागजात की सूची तैयार कर मुखिया सबिता देवी पद्भार देते हुए सौंपा गया.
मुखिया सबिता देवी ने कहा
उपायुक्त के आदेश पर मुङो मुखिया का प्रभार मिला है. वार्ड सदस्य व पंचायत समिति सदस्य की सहभागिता के साथ पंचायत का विकास किया जायेगा. मौके पर वार्ड सदस्य सिकंदर दास, मो असरफ, रोहीत कुमार दास, तारा देवी, मीरजू देवी, गुडिया देवी, रोहीत दास, चंदा खातुन, जेएसएस विमल कुमार राउत, एएसआइ अर्थर तिर्की, पंचायत सेवक प्रहलाद राय, रोजगार सेवक रजनी कुमारी व फैयाज अहमद थे.