देवघर: शहीद अशर्फी लाल कसेरा स्मारक समिति की ओर से शहीद अशरफी लाल कसेरा की 71 वीं पुण्य तिथि पर आजाद चौक पर श्रद्धांजलि सभा किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पर्यटन एवं नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान एवं नगर निगम के महापौर राजनारायण खवाड़े ने संयुक्त रूप से शहीद कसेरा की मूर्ति स्थापित करने के लिए शिलान्यास किया. मंत्री सुरेश पासवान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह महान सपूत के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेकर गौरवांवित है. इनके इतिहास से प्रेरणा लेकर समाज को नयी दिशा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी बेकार जाने नहीं देंगे. उन्होंने शहर के मुख्य स्थल पर शहीद की प्रतिमा स्थापित कर उसका सौंदर्यीकरण भी करेंगे.
वहीं मेयर राजनारायण खवाड़े ने कहा कि देवघर के ऐसे महान सपूत जिसने सीने में गोली खा कर देश की रक्षा के लिए शहीद हो गये. इतने दिनों के बाद भी हमारे इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जो दुखद है. आजाद चौक को सबों के लिए यादगार बनायेंगे. संयोजक मुन्नम संजय ने कहा कि महान सपूतों को भूलते जा रहे हैं. जिसका परिणाम है कि युवा पीढ़ी में देश भक्ति की भावना सिमट रही है. इससे पूर्व शहीद अशर्फी लाल कसेरा की तसवीर पर सभी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और शहीद के भतीजे हरि शंकर जी को माला पहना कर अभिवादन किया. इस कार्यक्रम से पूर्व शहीद आश्रम स्थित उनके समाधि स्थल पर संयोजक मुन्नम संजय के नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों ने पुष्प अर्पित किया.
स्वतंत्रता सेनानी बलदेव साह, प्रियनाथ पांडे, सीताराम साह, हरिशंकर जी, प्रो रूप नारायण फलहारी, प्रो करूणाकर महाराज, सत्यनारायण राम, रवि गुप्ता, अनुप साह, सरू राउत, सुधीर देव, प्रो अजीत साह, नित्यानंद केसरी, सुरेश साह श्रद्धांजलि दी. समारोह की व्यवस्था करने में विवेक मिश्र, लूटन सिंह, रौशन सिंह, ऋषि एवं गंगा राउत सराहनीय रही. मौके पर जीवन प्रकाश, शुकदेव दुबे, हरेंद्र कुमार राय, प्रमिला देवी, हुरो बाबा, सुबोध सिंह, रंजन महथा, अरूण कुमार केसरी, महेश मणि द्वारी, बुद्धन, मनोज कसेरा, अजरुन राउत, लक्ष्मी प्रसाद केसरी, प्रीतम देवघरिया, बैजनाथ गुप्ता, मोहन अग्रहरि, अशोक झा उपस्थित थे. मंच संचालन प्रो उदय प्रकाश एवं धन्यवाद ज्ञापन शुकदेव दुबे ने किया.