मधुपुर: मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कानो में छठी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने पारा शिक्षक की छेड़खानी से परेशान होकर विद्यालय ही जाना छोड़ दिया. छेड़खानी से डरी सहमी 12 वर्षीय छात्रा इतनी डरी हुई है कि अब उसे विद्यालय जाने के नाम से डर लगता है. बताया जाता है कि […]
मधुपुर: मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कानो में छठी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने पारा शिक्षक की छेड़खानी से परेशान होकर विद्यालय ही जाना छोड़ दिया. छेड़खानी से डरी सहमी 12 वर्षीय छात्रा इतनी डरी हुई है कि अब उसे विद्यालय जाने के नाम से डर लगता है.
बताया जाता है कि पढ़ाई के क्रम में ही पारा शिक्षक की बुरी नीयत पिछले कई महीनों से छात्रा पर थी. एक दिन पारा शिक्षक लड़की का पीछा करते हुए गांव जा पहुंचा और जोरिया में नहाने के क्रम में जबरन छात्रा के साथ धर पकड़ करने लगा. हो-हल्ला कर छात्रा किसी तरह वहां से भाग कर निकली.
लेकिन इसके बाद से उसने स्कूल जाना ही छोड़ दिया. बताया जाता है कि उक्त छात्रा पर निकटवर्ती गांव खरजोरी के पारा शिक्षक मो इसराइल मियां काफी दिनों से बुरी नजर रखता था. गत 22 मार्च को छेड़खानी के बाद लड़की के पिता ने पारा शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी व मारपीट और गाली गलौज को लेकर थाना कांड संख्या 23/15 भादवि की धारा 341, 323, 354 बी दर्ज कराया है. इसके बाद से छात्रा ने विद्यालय छोड़ दिया है. घटना के इतने बाद भी पारा शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं होने से छात्रा के परिजन डरे सहमे हैं. मामला दर्ज होने के बाद पारा शिक्षक फरार है.
कहते हैं प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक मजहर अली ने कहा कि पारा शिक्षक की हरकत की शिकायत उन्होंने पांच अप्रैल को सीआरपी के माध्यम से बीइइओ के पास कर दिया है.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ विरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि कांड के पर्यवेक्षण के बाद घटना को सही पाया गया है. मारगोमुंडा पुलिस को पारा शिक्षक की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में छापामारी कर रही है.