देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के ताराबाद गांव में रविवार को दो सहोदर भाई करंट की चपेट में आ गया. इसमें बड़े भाई की मौत हो गयी व छोटा भाई घायल हो गया. दोपहर में ताराबाद(नवाडीह) गांव के विजय रवानी का दो पुत्र अमन(छह) व अंशुमन(4) ताराबाद स्कूल के समीप एक तालाब में नहाने गया था. दोनों बच्चों के साथ उनकी मां भी थी. मां ने दोनों बच्चों को नहलाकर वापस घर भेज दिया व खुद तालाब में कपड़ा धोने लगी. लौटने के क्रम में पहले अमन का पैर विद्युत के नंगे तार पर पड़ा, इससे अमन चिल्लाने लगा.अपने बड़े भाई चिल्लाते देख अंशुमन बचाने के लिए अमन से लिपट गया. लेकिन अमन की मौत घटना स्थल पर ही हो गया व बचाने गया अंशुमन करंट के झटके से दूर गिर पड़ा व झुलस गया. अंशुमन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. घटना की सूचना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि पप्पू राव, भाजयुमो नेता राजेंद्र भोक्ता व मुखिया गजाधर अग्रवाल परिजनों से मिले व पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की. बताया जाता है कि प्राइवेट घर में विद्युत का तार लगा हुआ था व शनिवार को आयी आंधी से तार नीचे गिर गया था.
BREAKING NEWS
ताराबाद में करंट से एक भाई की मौत, दूसरा झुलसा
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के ताराबाद गांव में रविवार को दो सहोदर भाई करंट की चपेट में आ गया. इसमें बड़े भाई की मौत हो गयी व छोटा भाई घायल हो गया. दोपहर में ताराबाद(नवाडीह) गांव के विजय रवानी का दो पुत्र अमन(छह) व अंशुमन(4) ताराबाद स्कूल के समीप एक तालाब में नहाने गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement