देवघर: नेहरू पार्क में जल्द क्यू कॉम्प्लेक्स बनने का काम शुरू होगा. वहां से सुविधापूर्वक सभी श्रद्धालुओं को जलार्पण के लिए मंदिर गर्भ-गृह प्रवेश कराया जायेगा. ये बातें पर्यटन विभाग के निदेशक सिद्धार्थ त्रिपाठी ने नेहरू पार्क के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से कही.
मौके पर उन्होंने नेहरू पार्क के चारों ओर मुआयना किया. श्री त्रिपाठी ने कहा कि अब क्यू कॉम्प्लेक्स का निर्माण नेहरू पार्क में किया जायेगा. इसे 2015 तक तैयार कर लिया जायेगा. इसका डीपीआर पहले बना था. उस समय क्यू कॉम्प्लेक्स मानसरोवर के पास बनना था. मगर, वहां जमीन जमीन उबड़-खाबड़ है. नेहरू पार्क का जमीन समतल है. क्यू कॉम्प्लेक्स पहले 40 करोड़ की लागत से बनना था. अब प्राक्कलन बढ़ाया गया है. हालांकि नेहरू पार्क की जमीन का मामला हाइकोर्ट में होने की जानकारी मिली है. सर्वेयर टीम भी सर्वे करने पहुंच गयी है. टीम तीन-चार दिनों तक देवघर में भ्रमण कर रिपोर्ट देगी. उसी आधार पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. मौके पर डीसी राहुल पुरवार, तपेश्वर चौधरी, सीइओ अलोइस लकड़ा, सीओ धीरेंद्र कुमार, दीपक मालवीय, समीर सिन्हा, मुकुल कुमार, विपिन कुमार मिश्र, समीर चौबे, राज कुमार शर्मा, जयदेव मिश्र, संजय कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.
नेहरू पार्क की जमीन निगम की है. हाइकोर्ट में निगम केस लड़ रहा है. हाइकोर्ट द्वारा मेला संचालन के लिए जमीन 17 सितंबर तक सुपुर्द कराया गया था. मेला खत्म हो चुका है. पर्यटन विभाग की ओर से अब तक निगम से संपर्क नहीं किया गया है. कोई भी फैसला बोर्ड की बैठक में ही होगा. ऐसे में पर्यटन विभाग को जल्दबाजी करने से बचना चाहिए.
अलोइस लकड़ा, नगर निगम, देवघर