22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में पड़े हैं किचन शेड के 17.50 करोड़ रुपये!

देवघर: जिले के 2108 प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में मिड डे मील चल रहा है. सरकार मध्याह्न् भोजन योजना कार्यक्रम के सफल संचालन एवं गुणवत्तापूर्ण एवं सफाई युक्त माहौल में भोजन पकाने के लिए किचन शेड निर्माण पर जोर दे रही है. किचन शेड निर्माण के लिए राशि भी जारी कर दिया गया है. लेकिन, […]

देवघर: जिले के 2108 प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में मिड डे मील चल रहा है. सरकार मध्याह्न् भोजन योजना कार्यक्रम के सफल संचालन एवं गुणवत्तापूर्ण एवं सफाई युक्त माहौल में भोजन पकाने के लिए किचन शेड निर्माण पर जोर दे रही है. किचन शेड निर्माण के लिए राशि भी जारी कर दिया गया है. लेकिन, विभागीय पदाधिकारी स्कूलों में किचन शेड निर्माण को लेकर गंभीर नहीं है. नतीजा आज भी जिले के अधिकांश स्कूलों में मध्याह्न् भोजन खुले आसमान के नीचे पकाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 12-13 में देवघर के 910 प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में किचन शेड निर्माण के लिए 17 करोड़ 44 लाख 80 लाख रुपये विभाग से प्राप्त हुआ. लेकिन, छह माह गुजर जाने के बाद किचन शेड निर्माण के लिए चिह्न्ति स्कूलों को राशि निर्गत नहीं किया गया है. आज किचन शेड निर्माण का 17.5 करोड़ रुपये बैंक खाते की शोभा बढ़ा रही है.

नामांकित बच्चों के अनुपात में बनना था किचन शेड
विभाग ने जिले के स्कूलों में नामांकित बच्चों के अनुपात में किचन शेड निर्माण के लिए राशि जारी किया था. नामांकित 200 बच्चे वाले 220 स्कूलों को 2.18 लाख, नामांकित 500 बच्चे वाले 110 स्कूलों को 2.96 लाख एवं 1000 तक नामांकित बच्चे वाले 580 स्कूलों को 1.62 लाख की लागत से किचन शेड निर्माण के लिए जारी किया गया था. लेकिन, स्कूलों को किचन शेड निर्माण के लिए राशि निर्गत नहीं किया गया.

वित्तीय वर्ष 07-08, 08-09 एवं 11-12 में मिली थी राशि
वित्तीय वर्ष 07-08 में 334 स्कूल एवं वित्तीय वर्ष 08-09 में 122 स्कूलों को किचन शेड निर्माण के लिए 60-60 हजार रुपये राशि जारी किया गया था. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 11-12 में 442 स्कूलों को 60 हजार रुपये एवं 94 स्कूलों को 2.18 लाख रुपये की लागत से किचन शेड निर्माण के लिए राशि जारी किया गया था.

बैंक दर बैंक ट्रांसफर हो रहा है राशि
विभाग ने वित्तीय वर्ष 12-13 में किचन शेड निर्माण के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा देवघर में राशि हस्तांतरित किया था. लेकिन, वित्तीय वर्ष 13-14 में इस राशि को इलाहाबाद बैंक में आरटीजीएस के जरिये हस्तांतरित कराया गया. एक राष्ट्रीयकृत बैंक से दूसरे राष्ट्रीयकृत बैंक में राशि का हस्तांतरण विभागीय कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल खड़ा करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें