देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित सरासनी पंचायत में बीपीएल सूची में पूर्व से दर्ज 519 लाभुकों में से 226 का नाम नयी सूची से गायब हो गया है. सरासनी की मुखिया प्रमीला देवी ने इसे विभाग की घोर लापरवाही बताया है.
मुखिया ने खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है. मुखिया ने कहा है कि 2002 की सूची में 519 लाभुकों का नाम दर्ज है, इसी के आधार पर 519 लोगों का बीपीएल फार्म भरकर जिला आपूर्ति कार्यालय में जमा कर दिया गया. लेकिन 2013 में नयी बीपीएल सूची में मात्र 293 लोगों का नाम आया.
जबकि यह संख्या(293)सरासनी पंचायत के लक्ष्य से काफी कम है. मुखिया ने कहा कि आपूर्ति कार्यालय में विभागीय कर्मियों की लापरवाही से 226 गरीब लोगों का नाम कट गया. लोग काफी गरीब हैं. अधिकांश लोग रिक्शा व ठेला चला कर पेट भरते हैं. जबकि महिलाएं दूसरों के घरों में चौका-बर्तन कर गुजर-बसर करती है. मुखिया ने कहा कि जब यह लाभुक डिलर के पास जाते हैं तो उन्हें डिलरों द्वारा भी कह दिया गया है कि सरकार ने राशन देना बंद कर दिया है.