19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1001 महिलाओं व कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

सारवां: श्रीश्री 1008 महाविष्णु महायज्ञ को लेकर डकाय दूबे बाबा मंदिर प्रांगण से प्रखंड क्षेत्र से ऐतिहासिक जलयात्रा निकाली गयी़ आचार्य चिंतामणि कम्र्हे के नेतृत्व में धर्मध्वज के साथ अहले सुबह फेटापसार, मगडीहा मोड़, बाराटांड़, बंदाजोरी, सिहलियाटांड़, योगियाटिकुर, अमराटांड़, मनिगझी होते हुए लगभग 13 किमी का सफर तय कर जियाखाड़ा अजय नदी घाट पहुंची. जहां […]

सारवां: श्रीश्री 1008 महाविष्णु महायज्ञ को लेकर डकाय दूबे बाबा मंदिर प्रांगण से प्रखंड क्षेत्र से ऐतिहासिक जलयात्रा निकाली गयी़ आचार्य चिंतामणि कम्र्हे के नेतृत्व में धर्मध्वज के साथ अहले सुबह फेटापसार, मगडीहा मोड़, बाराटांड़, बंदाजोरी, सिहलियाटांड़, योगियाटिकुर, अमराटांड़, मनिगझी होते हुए लगभग 13 किमी का सफर तय कर जियाखाड़ा अजय नदी घाट पहुंची. जहां वैदिक पंडितों के द्वारा कलश का पूजन कर उसमें जल भराई की गयी़ इस अवसर पर ढोल नगाड़ा एवं बाजे गाजे के साथ कलश लेकर कन्याएं व महिलाएं यज्ञ मंडप पहुंची.
इस दौरान विभिन्न देव-देवियों की अनुपम झांकी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी. इसमें शिव पार्वती, देवर्षि नारद, महावीर हनुमान, सीता राम, लक्ष्मी विष्णु, माता दुर्गा, मां सरस्वती आदि शामिल हुए. बंगाल एवं बिहार के परंपरागत वाद्य मंडलियों द्वारा मनमोहक समां बांधा गया़ यज्ञ समिति द्वारा बताया गया कि 27 मार्च से यज्ञ स्थल पर भक्ति की अविरल धारा बहेगी. जिसमें देश के प्रख्यात संत संगीतमय कथा की प्रस्तुति देंगे. रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक भजन संख्या नामचीन कलाकारों भक्ति भजनों की प्रस्तुति की जायेगी़.

विधि व्यवस्था को लेकर समिति के सदस्यों के साथ थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ जुटे रह़े वहीं जियाखाडा घाट में चंदना निवासी प्रमोद राय व मनीगढ़ी में विनोद कुमार दत्ता द्वारा श्रद्धालुओं को शरबत पिलाकर स्वागत किया गया़ व्यवस्था संचालन में यज्ञ समिति के सदस्यों के द्वारा योगदान दिया गया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें