जसीडीह: उपायुक्त देवघर के राहुल कुमार पुरवार के निर्देश पर देवघर प्रखंड के चांदडीह पंचायत के उप मुखिया संतोष कुमार झा को मुखिया के दायित्वों का प्रभार दिया गया. चांदडीह पंचायत के मुखिया नूरजहां बेगम के विरुद्ध समर्पित परिवाद पत्र की जांच जिला स्तर से करायी गयी. अनियमितता के कारण मुखिया के विरुद्ध जसीडीह (कुंडा) थाना में प्राथमिकी संख्या-180/12 दर्ज की गयी. मुखिया की अनुपस्थिति में मनरेगा के तहत योजनाओं का कार्यान्वयन सुचारु रूप से संपादित होने में असुविधा हो रही थी.
इसलिए मुखिया नूरजहां बेगम के विरुद्ध पायी गयी अनियमितता एवं पंचायत के कार्यकारिणी बैठक में लिये गये निर्णय और बीडीओ द्वारा प्राप्त अनुशंसा के आलोक में झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 की धारा 73 में निहित प्रावधानों के तहत पंचायत चांदडीह के मुखिया के सभी दायित्वों को निर्वहन करने हेतु पंचायत के उपमुखिया संतोष कुमार झा को प्राधिकृत किया गया.
साथ ही श्री झा को निर्देश दिया गया कि पंचायत का नियमित रूप से भ्रमण कर पंचायत के वार्ड सदस्यों एवं पंचायत सचिव से समन्वय स्थापित कर वांछित सहयोग कर प्रभावी तरीके से पंचायत में सभी योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित करें.