देवघर: रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र के चूनाभट्ठा गांव निवासी मनीषा कुमारी को उसकी मां सुमन सिंह घर ले गयी. 17 अप्रैल से वह देवघर अल्पावास गृह में रह रही थी. जीवन में कुछ करने की तमन्ना को लेकर मनीषा घर गयी.
बताया जाता है कि मनीषा दादी व बुआ से गुस्सा कर घर से भाग गयी थी. देवघर में भटकते हुए महिला थाने की पुलिस ने मनीषा को बरामद किया था. जिस वक्त मनीषा आयी थी, वह गहरे सदमे में थी.
अल्पावास गृह की प्राणु सिंह ने कहा कि मनीषा को दो बार लेने के लिये उसके माता-पिता आये थे किंतु वह घर जाना नहीं चाहती थी. मनीषा ने अब पढ़ने की इच्छा जतायी है. उसके परिजनों को समझा कर मनीषा को साथ भेजा गया. मौके पर अल्पावास गृह की अर्चना, पूजा झा व सोनामति हांसदा भी उपस्थित थी.