इस क्रम में मुख्य बाजार का दो बार चक्कर काटने के बाद पालोजोरी चामपाड़ा के घने झाड़ियों में जाकर आराम करने लगा़ बीडीओ विशाल कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिनेश लाल दलबल के साथ हाथी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगे रहे.
Advertisement
पालोजोरी हाट के दौरान घुसा हाथी इधर-उधर भागते रहे लोग
पालोजोरी: दल से बिछड़ा हाथी सोमवार सुबह पालोजोरी पहुंचा़ साप्ताहिक हाट का दिन होने के कारण बाजार में काफी भीड़-भाड़ थी़ हाथी आने की जानकारी मिलते ही अफरातफरी मच गयी व लोग इधर-उधर भागने लग़े वहीं इससे अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न होने के कारण हाथी की आवाज सुन कर इधर-उधर भागने लग़े. इस क्रम में […]
पालोजोरी: दल से बिछड़ा हाथी सोमवार सुबह पालोजोरी पहुंचा़ साप्ताहिक हाट का दिन होने के कारण बाजार में काफी भीड़-भाड़ थी़ हाथी आने की जानकारी मिलते ही अफरातफरी मच गयी व लोग इधर-उधर भागने लग़े वहीं इससे अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न होने के कारण हाथी की आवाज सुन कर इधर-उधर भागने लग़े.
सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए प्रशासन ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी़ जब तक वन विभाग के लोग पहुंचते तब तक हजारों की संख्या में जमा लोगों की भीड़ ने हाथी पर पत्थरबाजी कर उसे उत्तेजित कर दिया़ जिसके बाद हाथी हाथी प्रखंड मुख्यालय होता हुआ बाजार की ओर चल पड़ा़ लगभग 11 बजे वन विभाग के मधुपुर व देवघर रेंजर ऑफिसर महादेव रजक व रघुवंश मनी सिंह हाथी निरोधक दस्ते के साथ पालोजोरी पहुंचे वहां से हाथी को सुरक्षित स्थान ले जाने की कवायद शुरू की गयी.
बांधडीह गांव के पास दोपहर लगभग दो बजे तक हाथी आराम करता रहा़ इस दौरान मधुपुर एसडीओ नंद किशोर लाल भी बांधडीह पहुंचे व वन विभाग के अधिकारियों को हाथी को सुरक्षित स्थान की ओर छोड़ने का निर्देश दिया. दोपहर बाद लगभग दो बजे ग्रामीणों ने पुन: हाथी को पटाखों की आवाज व पत्थरबाजी कर उत्तेजित कर दिया़ बाद में काफी मसक्कत के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी को फुलजोरी पहाड़ की ओर मोड़ते हुए उसे पहाड़ पर छोड़ दिया़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement