23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरैनी का सिल्क काउंटर खादी मेले में आकर्षण का केंद्र

फोटो सुभाष में कैप्सन : काउंटर में पुरैनी भागलपुर के तैयार उत्पाद.-पांच वर्षों का कारोबार, 40-50 लोगों को दे रहे उत्पादअपने तैयार उत्पाद भेजते हैं विभिन्न प्रांतों में बिक्री के लिये संवाददाता, देवघर खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार की ओर से आरमित्रा प्लस टू स्कूल परिसर में आयोजित 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी व […]

फोटो सुभाष में कैप्सन : काउंटर में पुरैनी भागलपुर के तैयार उत्पाद.-पांच वर्षों का कारोबार, 40-50 लोगों को दे रहे उत्पादअपने तैयार उत्पाद भेजते हैं विभिन्न प्रांतों में बिक्री के लिये संवाददाता, देवघर खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार की ओर से आरमित्रा प्लस टू स्कूल परिसर में आयोजित 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी व ग्रामोद्योग महोत्सव में लगी बिहार अंतर्गत भागलपुर के पुरैनी निवासी मोहम्मद मोहसीन के काउंटर में तसर कपड़े आकर्षण का केंद्र है. तसर कुक्कुट से निकाले गये तैयार कपड़े ग्राहकों को काउंटर तक खींच कर ला रहे हैं. इस संबंध में पूछने पर मोहसिन ने बताया कि प्रदर्शनी में लोग आकर कपड़े तो देखते हैं किंतु खरीदारी कम लोग ही करते हैं. पांच दिनों में अब तक मात्र चार हजार के ही कपड़े बिके हैं. उनके काउंटर में तसर धीया, खादी कोटन, सिल्क, तसर काव सिल्क की साड़ी, कोटन सिल्क का दुपट्टा आदि बिक रहा है. साड़ी 2500 रुपये से 5500 तक के हैं. फेब्रिक का रेंज 150 रुपये से 450 रुपये प्रति मीटर का है. इस संबंध में मोहसिन ने बताया कि करीब पांच वर्षों से उनलोगों का कारोबार चल रहा है. 40 से 50 लोगों को रोजगार भी दिये हैं. तसर कुक्कुट पकाने के बाद महिलाएं उससे धागा निकालती हैं. एक किलो धागा तैयार करने में 25 से 30 दिन लगता है. पतले व मोटे धागे से अलग-अलग वस्त्र तैयार होता है. पतला धागा से महंगी व फैन्सी आयटम बनता है. वे लोग अपने तैयार उत्पादों को कोलकाता, रांची, टाटा, यूपी, महाराष्ट्रा, उड़ीसा व तमिलनाडू तक बिक्री के लिये भेजते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें