Advertisement
रांची-दुमका इंटरसिटी में दो महिला का उड़ाया सामान
जसीडीह : रेल व पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के दावा को अपराधियों द्वारा धज्जियां उड़ायी जा रही है. अपराधी आये दिन यात्रियों को अपना निशाना बना कर लूट रहे हैं. इसी तरह की घटना 18 मार्च को रांची दुमका इंटरसिटी के आरक्षित डब्बा में आरक्षण टिकट पर यात्र कर रही देवघर […]
जसीडीह : रेल व पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के दावा को अपराधियों द्वारा धज्जियां उड़ायी जा रही है. अपराधी आये दिन यात्रियों को अपना निशाना बना कर लूट रहे हैं. इसी तरह की घटना 18 मार्च को रांची दुमका इंटरसिटी के आरक्षित डब्बा में आरक्षण टिकट पर यात्र कर रही देवघर और सुपौल की महिला यात्री के साथ धनबाद स्टेशन में घटी.
इतना ही नहीं दोनों महिला यात्री ने हिम्मत व साहस का परिचय दिया व यात्रियों की मदद से एक अपराधी को पकड़ कर ट्रेन में साथ लेकर आयी. इसके बाद जीआरपी जसीडीह में शिकायत दर्ज कर सुपुर्द कर दिया. देवघर के राजा बगीचा निवासी कुमारी अलका सोनी ने शिकायत दर्ज करा कर कहा कि 18 मार्च को 18619 अप रांची दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस के एस-टू में बर्थ नंबर-66 आरक्षित करा कर रांची से जसीडीह के लिए चली.
इसी दौरान ट्रेन जब 18 की रात करीब 1.38 रात बजे (19 मार्च को) धनबाद स्टेशन के नजदीक पहुंची तो एक व्यक्ति उसका लेडीज बैग लेकर दूसरे साथी को दे दिया. बैग में 1580 रुपये, एक सेट साड़ी, वोटर कार्ड,आधार कार्ड आदि था. इसी क्रम में यात्रियों की मदद से उस व्यक्ति को पकड़ने में सफल हुई और उसे लाकर जसीडीह जीआरपी के हवाले कर दिया. वहीं सुपौल के कुर्नाली बाजार निवासी गुंजन देवी ने जसीडीह जीआरपी में शिकायत दर्ज कर कहा कि 18 मार्च को 18619 अप रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस के एस थ्री के बर्थ नंबर तीन और चार आरक्षित करा कर रांची से जसीडीह के लिए पति गोपाल कृष्णन के साथ चली. ट्रेन जब धनबाद स्टेशन के समीप एक अपराधी ने उसका पर्स और ट्राली बैग लेकर किसी दूसरे साथी को दे दिया.
बैग में सैमसंग और नोकिया का मोबाइल, पंद्रह सौ रुपये आदि था. शोर मचाने पर यात्रियों ने उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया जो सामान लेकर दूसरे साथी को दिया था. उधर जीआरपी जसीडीह थाना के एसआइ सुरेश प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में पकड़ा गया अपराधी ने अपना नाम विनोद चौधरी व जसीडीह थाना के संथाली निवासी बताया. उन्होंने कहा कि मामला धनबाद का होने के कारण दोनों दर्ज प्राथमिकी सहित आरोपित विनोद को जीआरपी धनबाद भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement