संवाददाता, देवघरकेंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आठवें दिन भी अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) कर्मचारी संघ के सदस्यों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. मंगलवार को भी प्रमंडल के 807 ग्रामीण डाकघरों में कामकाज नहीं हुआ. डाकघरों के करीब 1700 कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किया. मनरेगा योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, ग्रामीण डाक जीवन बीमा कार्य, स्पीड पोस्ट, एसबीआरडी, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना व डाक वितरण का कार्य प्रभावित रहा. प्रधान डाकघर के बाहर बने पंडाल में देवघर जिला शाखा सचिव नंद किशोर गुप्ता के नेतृत्व में डाक कर्मी हड़ताल पर बैठे रहे. इससे केंद्र सरकार को करोड़ों के राजस्व की क्षति हुई है. वहीं डाक डंप होने से लोगों को पत्र आदि प्राप्त होने में भी कठिनाई हो रही है. विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन लेने वाले परेशान होकर डाकघरों से लौट रहे हैं. ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ की सात सूत्री मांगों में सातवें वेतन आयोग में शामिल करने, समान रुप से विभागीय कर्मी की तरह सुविधा दिलाने, रिक्त पदों को जीडीएस से भरने, डाक सेवकों के अनुकंपा आधारित नियुक्ति में अंक नियम बंद करने व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कराने सहित अन्य शामिल है. मौके पर सुधीर राय, वीणा शाही, पंजाबी राउत, खीरधारी सिंह, केशव कुमार राय, कमलेश कुमार, अमर कुमार ठाकुर, गोवर्धन मंडल, अशोक कुमार यादव, लखन कापरी, रघुनी यादव, चिंतामनी पाल, बिहारी राम, बैद्यनाथ मंडल, आनंद मंडल, योगेंद्र दास, विशेश्वर मंडल, महेश्वर पंडित, शंभूनाथ पंडित, जयकांत यादव, मुकेश चौधरी, सुनील सिंह, जगदीश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
आठवें दिन जारी रही ग्रामीण डाककर्मियों की हड़ताल
संवाददाता, देवघरकेंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आठवें दिन भी अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) कर्मचारी संघ के सदस्यों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. मंगलवार को भी प्रमंडल के 807 ग्रामीण डाकघरों में कामकाज नहीं हुआ. डाकघरों के करीब 1700 कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किया. मनरेगा योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement