देवघरः देवघर नगर निगम का होटलों, धर्मशालाओं, वाणिज्यिक एवं घरेलू उपभोक्ताओं पर 1.34 करोड़ रुपये वाटर टैक्स का बकाया है. बकाये के बोझ से जूझते नगर निगम ने 50 से अधिक बकायेदारों का वाटर कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है.
प्रथम चरण में 10 हजार से अधिक बकायेदारों का वाटर कनेक्शन काटा जायेगा. इसमें होटल, धर्मशाला, वाणिज्यिक एवं घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं. वाटर कनेक्शन काटने का अभियान अगले सप्ताह से शुरू किया जायेगा. विभागीय निर्देश के आधार पर टैक्स दारोगा ने एक्सरसाइज शुरू कर दिया है. अल्टीमेटम के बाद भी बकाया टैक्स जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी भी विभाग कर रहा है. दूसरे चरण में दस हजार से कम के बकायेदारों का वाटर कनेक्शन डिस्कनेक्ट होगा.