तसवीर है राजीव के फोल्डर री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह बैद्यनाथपुर गांव के ग्रामीणों सहित परिजनों ने रविवार को जसीडीह थाना पहुंच बीते सप्ताह गांव की गायब हुई छात्रा (15) की बरामदगी को लेकर गुहार लगायी. विश्वदेव नायक, बबलू नायक, मुकेश नायक, पंकज दुबे, राजू रमानी, बिरेंद्र रमानी, ओमप्रकाश सिंह, महेश्वर झा, बच्चा नायक, दिलीप नायक, नागेश्वर रमानी आदि ने कहा कि बैद्यानाथपुर गांव की छात्रा को गांव के ही दिलीप दास का भगीना प्रकाश दास ने बहला-फुसला कर छह मार्च की रात अपने साथ लेकर कहीं फरार हो गया. छात्रा की काफी खोजबीन करने के बाद पिता ने जसीडीह थाने को लिखित शिकायत दी. साथ ही कार्रवाई कर छात्रा की बरामदगी के लिए गुहार लगायी. लेकिन नौ दिन बीत जाने के बाद पुलिस छात्रा को बरामद नहीं कर पायी और न तो प्रकाश दास की गिरफ्तारी को लेकर कारगर कदम उठा रही है. इसलिए विवश हो आज थाना पहुंच कर थाना प्रभारी से मिलकर छात्रा की बरामदगी व प्रकाश दास की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने की मांग किया. उधर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि छात्रा की बरामदगी व प्रकाश दास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है और जल्द इसका परिणाम सामने आयेगा.
BREAKING NEWS
परिजन सहित ग्रामीण पहुंचे थाना, छात्रा की बरामदगी की लगायी गुहार
तसवीर है राजीव के फोल्डर री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह बैद्यनाथपुर गांव के ग्रामीणों सहित परिजनों ने रविवार को जसीडीह थाना पहुंच बीते सप्ताह गांव की गायब हुई छात्रा (15) की बरामदगी को लेकर गुहार लगायी. विश्वदेव नायक, बबलू नायक, मुकेश नायक, पंकज दुबे, राजू रमानी, बिरेंद्र रमानी, ओमप्रकाश सिंह, महेश्वर झा, बच्चा नायक, दिलीप नायक, नागेश्वर रमानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement