19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

-सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति करेगा आयोजन-स्थानीय कलाकार लेंगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा-समिति कलाकारों से संपर्क कर मांग रही है सहमतिसंवाददाता, देवघरसूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति देवघर के तत्वावधान में हिंदू नव वर्ष हर्षोल्लासपूर्वक मनाने की तैयारी की जा रही है. समिति ने 21 मार्च चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा संवत 2072 को नव वर्ष मनाने का निर्णय लिया […]

-सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति करेगा आयोजन-स्थानीय कलाकार लेंगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा-समिति कलाकारों से संपर्क कर मांग रही है सहमतिसंवाददाता, देवघरसूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति देवघर के तत्वावधान में हिंदू नव वर्ष हर्षोल्लासपूर्वक मनाने की तैयारी की जा रही है. समिति ने 21 मार्च चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा संवत 2072 को नव वर्ष मनाने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर शहरवासियों को एक दिन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से निमंत्रण देगी. इस संबंध में महायज्ञ समिति के मुख्य सदस्य सह भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि नव युवकों को अपनी पुरातन सभ्यता व संस्कृति से अवगत कराने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है. ताकि पाश्चात्य सभ्यता की ओर भाग रहे युवा वर्ग अपनी गौरवमयी संस्कृति से जुड़ सके. इसके लिए सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति के बैनर तले नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम किया जायेगा. यह आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में होगा. इसमें स्थानीय कलाकार बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. समिति की ओर से सभी स्थानीय कलाकारों से संपर्क कर सहमति मांग रही है. इसमें हंस ध्वनि, दीपक मिश्रा आदि ने सहमति दे दी है. जबकि मनोज-अजीत, कन्हैया खवाड़े, अभिषेक सूर्य, संजू दाधिच, मनोहर सुल्तानिया, झलक खवाड़े आदि कलाकारों से 20 मार्च से पहले संपर्क किया जायेगा. उनसे शिरकत करने की अपील की जायेगी. दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे उदीयमान सूर्य का पवित्र शिव गंगा तट पर अभिनंदन किया जायेगा. वहीं शाम में टावर चौक पर नव वर्ष मिलन समारोह मनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें