27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 सूत्री मांगों को ले चौकीदारों का धरना-प्रर्दशन

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम- 4371बकाया एरियर का शीघ्र हो भुगतानप्रतिनिधि,जसीडीह झारखंड राज्य दफादार/ चौकीदार पंचायत के बैनर तले चौकीदारों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को देवघर अंचल कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन दिया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पंचायत के जिलाध्यक्ष सिद्धेश्वर मिर्धा ने कहा कि अविभाजित बिहार सरकार ने दफादार/सरदार/ […]

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम- 4371बकाया एरियर का शीघ्र हो भुगतानप्रतिनिधि,जसीडीह झारखंड राज्य दफादार/ चौकीदार पंचायत के बैनर तले चौकीदारों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को देवघर अंचल कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन दिया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पंचायत के जिलाध्यक्ष सिद्धेश्वर मिर्धा ने कहा कि अविभाजित बिहार सरकार ने दफादार/सरदार/ चौकीदार, दिघवार, घटवार, मानिक, मुंडा भाइयों को 1990 में सरकारी कर्मी घोषित कर चतुर्थवर्गीय कर्मी का दर्जा दिया गया एवं अन्य कर्मियों की तरह सारी सुविधा मुहैया कराने की घोषणा की गयी. लेकिन लंबे अर्से के बाद अन्य कर्मियों की तरह चौकीदारों को दैनिक उपस्थिति पंजी में हाजरी बनाने का अधिकार नहीं दिया गया. आज भी थाना प्रभारी चौकीदारों की हाजरी स्वयं बना रहे हैं. साथ ही नियम के विरूद्ध चौकीदारों से ड्यूटी व अन्य कार्य कराया जाता है. श्री मिर्धा ने चौकीदारों की समस्याओं की चर्चा कर एक 11 सूत्री मांग पत्र सीओ को दिया जिसमें सेवा समपुष्टि कर वेतन वृद्धि करने, बकाया एरियर का भुगतान शीघ्र करने, चौकीदारों का साप्ताहिक परेड अंचल में कराने व इसी आधार पर वेतन देने, सात वर्षों से बकाया वर्दी का भुगतान देने, एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ देने, बिना सरकारी आदेश के थाना प्रभारियों द्वारा प्रत्येक रविवार को थाने में परेड नियमावली निरस्त करने आदि की मांग की. इस अवसर पर पंचायत जिला अध्यक्ष सिद्धेश्वर मिर्धा, मथुरा महतो, कामदेव मिर्धा, संजय महतो, महंगी राम, बंकु तुरी, बालकृष्ण मिर्धा, मदन तुरी, बालकिशुन पासवान, धरमदेव पासवान, चिगड़ तुरी, मंटू पासवान, मो समीम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें