देवघर: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी देवघर जिला इकाई का दसवां जिला सम्मेलन देवघर स्थित जिला कार्यालय परिसर में हुआ. इसका उद्घाटन राज्य समिति के सहायक सचिव सीडी सिंह ने किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि देश की आजादी की लड़ाई से लेकर झारखंड गठन तक भाकपा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उन्होंने नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार को पूंजीपतियों व कॉरपोरेट घरानों की सरकार बताते हुए कटाक्ष किया. कहा कि मजदूरों, किसानों व गरीबों के हित की रक्षा के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़नी होगी.
श्री सिंह ने कहा कि देश को श्रमिक व किसान चलाता है, लेकिन सत्ता पर कॉरपोरेट काबिज हो गये हैं. इसकी अध्यक्षता करते हुए चिंतामणि मंडल, विजय कुमार गुप्ता व भांगेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से की. सबों ने सरकार के विरोध में विचार दिये. जिला मंत्री वासुदेव प्रसाद देव ने राजनीतिक तथा सांगठनिक प्रतिवेदन पेश किया.उन्होंने कहा कि पार्टी का तात्कालिक कर्तव्य धर्म निरपेक्ष तथा लोकतंत्र की रक्षा करना है. मजदूर वर्ग व मेहनतकश लोगों द्वारा संघर्ष के जरिये हासिल अधिकारों व सुविधाओं की रक्षा करने की जरूरत है. यह कार्य वामपंथी एकता के जरिये ही हो सकता है. जिला सम्मेलन में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने विचार दिये तथा सरकार को आड़े हाथों लिया.
कॉमरेडों के निधन पर दी गयी श्रद्धांजलि : जिला सम्मेलन के दौरान भाकपा के कई नेताओं के निधन पर सामूहिक तौर पर श्रद्धांजलि दी गयी. कॉमरेड विश्वेश्वर खां, श्रीमोहन झा, वासुदेव यादव, जीतेंद्र रघुवंशी व गोविंद पनसरे के निधन पर शोक जताया गया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. कार्यकर्ताओं ने उनकी आत्मा की शांति की कामना की.