21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपना सच हो रहा है : शशांक

देवघर: अगस्त क्रांति व श्रावणी मेला के अवसर पर छत्तीसी कैंप कार्यालय में मंगलवार को खादी व ग्रामोद्योग आयोग(एमएसएमएइ, भारत सरकार) व झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के सौजन्य से राज्यस्तरीय पीएमइजीपी(प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) व खादी महोत्सव का आयोजन किया गया है. देर शाम विधानसभाध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने फीता काट कर इसका […]

देवघर: अगस्त क्रांति व श्रावणी मेला के अवसर पर छत्तीसी कैंप कार्यालय में मंगलवार को खादी व ग्रामोद्योग आयोग(एमएसएमएइ, भारत सरकार) व झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के सौजन्य से राज्यस्तरीय पीएमइजीपी(प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) व खादी महोत्सव का आयोजन किया गया है. देर शाम विधानसभाध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने फीता काट कर इसका विधिवत उदघाटन किया. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विस स्पीकर ने कहा कि, 25 वर्षो का उनका सपना संताल परगना(संप) की धरती पर सच होता दिखाई पड़ रहा है.

रांची के बाद देवघर में खादी का कैंप कार्यालय खुलना बहुत बड़ी उपलब्धि है. यहां कारीगरों को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है जो अपने आप में महान कार्य है. इसके लिए उन्होंने झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष को साधुवाद दिया. उन्होंने आगे कहा कि, खादी गांधीजी की परिकल्पना थी. मगर आधुनिकता व फैशन के इस युग में लोग उसे भुला बैठे हैं. मगर इस खादी पार्क का भ्रमण करने के बाद ऐसा लगता है, जैसे खादी के दिन बहुरने वाले हैं.

ये सभी मंचासीन थे
इससे पूर्व नौ दिवसीय(13 से 21 अगस्त) राज्य स्तरीय पीएमइजीपी व खादी महोत्सव का दीप प्रजवलित कर अतिथियों ने उदघाटन किया. समारोह के वक्त मंच पर खादी व ग्रामोद्योग आयोग(एमएसएमई),भारत सरकार के सीइओ उदय प्रताप सिंह, पीएमइजीपी खादी व ग्रामोद्योग, मुंबई के निदेशक केएस राव, खादी व ग्रामोद्योग आयोग, पश्चिम बंगाल के डिप्टी सीइओ इपी लेप्चा,साथ ही एमएसएमइ, भारत सरकार के निदेशक महादेव लकड़ा के अलावा डीसी राहुल पुरवार व एसपी प्रभात कुमार मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदु ने की. जबकि मंच का संचालन बोर्ड के डीओ डीके राय कर रहे थे. कार्यक्रम के अंत में खादी व ग्रामोद्योग आयोग, झारखंड के निदेशक सेवालाल ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

कई कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
उदघाटन समारोह के अवसर पर वाराणसी के कलाकार दीपक सिंह व झारखंड के छई नृत्य के कलाकारों ने महिषासुर मर्दनी कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों को मन मोह लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें