19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में गूंजा रिखिया प्रखंड की मांग

– विधायक नारायण दास ने शून्य काल उठाया मामलासंवाददाता, देवघरविधानसभा सत्र के दौरान देवघर विधायक नारायण दास ने शून्यकाल में रिखिया को प्रखंड बनाने का मामला उठाया. विधायक ने कहा कि मोहनपुर प्रखंड के अंतर्गत कुल 28 पंचायत है. इसमें बारा, सरासनी, रढि़या, बंका, नया चितकाठ व बीचगढ़ा पंचायत उग्रवाद प्रभावित रह चुका है. इन […]

– विधायक नारायण दास ने शून्य काल उठाया मामलासंवाददाता, देवघरविधानसभा सत्र के दौरान देवघर विधायक नारायण दास ने शून्यकाल में रिखिया को प्रखंड बनाने का मामला उठाया. विधायक ने कहा कि मोहनपुर प्रखंड के अंतर्गत कुल 28 पंचायत है. इसमें बारा, सरासनी, रढि़या, बंका, नया चितकाठ व बीचगढ़ा पंचायत उग्रवाद प्रभावित रह चुका है. इन पंचायतों से मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय की दूरी 25 से तीस किलोमीटर है. इससे लोगों को काफी कठनाई होती है. 28 पंचायतों में आधे हिस्से को मिलाकर रिखिया को प्रखंड बनाने से जनता के लिए सुविधा होगी. क्यों नहीं रिखिया को प्रखंड की स्वीकृति दी जाये. विधायक ने देवघर शहरी जलापूर्ति योजना के तहत फेज-टु में पेयजलापूर्ति अब तक चालू नहीं होने का भी मामला सदन में उठाया. विधायक द्वारा रिखिया को प्रखंड बनाने की मांग का स्वागत रिखिया प्रखंड संघर्ष समिति के मिथिलेश सिन्हा, पप्पू राव, राजेंद्र भोक्ता, विष्णु महतो व अमर पासवान ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें