21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

देवघर: श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को देवघर में कांवरियों का सैलाब उमड़ आया. कांवरियों की भीड़ के आगे प्रशासनिक व्यवस्था बौनी साबित हुई. सुबह से लेकर शाम तक कांवरियों की जत्थानुमा कतार नंदन पहाड़ तक लगी रही. कड़ी धूप के कारण कतारबद्ध कांवरियों को काफी परेशानी हुई. हालांकि प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी […]

देवघर: श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को देवघर में कांवरियों का सैलाब उमड़ आया. कांवरियों की भीड़ के आगे प्रशासनिक व्यवस्था बौनी साबित हुई. सुबह से लेकर शाम तक कांवरियों की जत्थानुमा कतार नंदन पहाड़ तक लगी रही. कड़ी धूप के कारण कतारबद्ध कांवरियों को काफी परेशानी हुई. हालांकि प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौझार कांवरियों पर करवाया. बावजूद इसके कांवरिये कतार में प्यासे ही दौड़ रहे थे. स्थानीय लोगों ने एक बार फिर अपनी आस्था को दिखाते हुए सपरिवार कांवरियों की सेवा में निकल पड़े. इधर, कांवरियों की कतार में रह-रह कर अफरा-तफरी मचती रही.

बाबा मंदिर प्रशासनिक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक लाख 41 हजार 752 कांवरियों ने जलाभिषेक किया था. नेहरू पार्क एवं कतार में कांवरिये रह-रह कर बेहोश होते रहे. नेहरू पार्क के समीप गश खाकर पांच डाक कांवरिये एवं बीएड कॉलेज के समीप तीन कांवरिये गिर पड़े. नेहरू पार्क के समीप गश खाकर गिरने से डाक बम बांका (बिहार) के धर्मेद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. रूट लाइनिंग सहित नेहरू पार्क में रह-रह कर अफरा-तफरी मचती रही. रूट लाइनिंग एवं नेहरू पार्क में कांवरियों एवं पुलिस के जवानों के बीच रह-रह कर झड़प होती रही.

कांवरियों पर जल का छिड़काव के लिए विधुभूषण सरकार रोड में जा रहे अगिAशामक वाहन का नियंत्रण खोने की वजह से कांवरियों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया. वाहन से चालक को उतार कर पुलिस के जवान ने जमकर धुनाई कर दी. सोमवारी को बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी दगा दे गयी. नेहरू पार्क एवं बीएड कॉलेज पंडाल में जेनरेटर पर करीब दो घंटे तक व्यवस्था टिकी रही. कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे पुलिस के जवान, प्रशासनिक पदाधिकारी, वोलेंटियर आदि जूझते रहे. तीसरी सोमवारी को भी प्रशासन की अव्यवस्था से नाराज कांवरियों ने जगह-जगह हो हंगामा किया.

गश खाकर गिरने वाले कांवरिया :

नाम निवासी

भोलू कुमार पटना

रवि सिंह बांका

पिंटू कुमार पटना

धर्मेद्र यादव बांका

डब्ल्यू कुमार लोहारपुर, यूपी

सुरेश राय देवघर

दिनेश दास प्राची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें