देवघर: श्रावणी मेले के दौरान चारों तरफ अव्यवस्था का आलम नजर आ रहा है. ऐसे में सड़कों पर वाहनों का नियमानुकुल परिचालन बहुत बड़ी समस्या है. इसे दूर करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है. सामान्य दिनों के मुकाबले श्रावणी मेले के दौरान वाहनों का परिचालन दुरुस्त करने के लिए दो प्रोवेशनरी डीएसपी, एक इंस्पेक्टर, एक एसआइ के अलावा 200 से अधिक जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है. मगर नतीजा अब भी सिफर ही निकला है. मेले की तैयारी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मेला से एक माह पूर्व शहरी क्षेत्र में वाहनों के परिचालन को लेकर एक रूट चार्ट तैयार किया था.
रूट चार्ट ठंडे बस्ते में
इस चार्ट के मुताबिक शहर के बाहर दो इलाकों चरकी पहाड़ी व बाघमारा मैदान परिसर में दो बस स्टैंड बनाया गया था. मगर स्टैंड की ओर वाहन मालिकों की रुचि कम होने बारिश के कारण स्टैंड परिसर कीचड़मय हो जाने से स्टैंड का कांसेप्ट ठंडे बस्ते में चला गया.
नयी व्यवस्था के फेल होने पर शहर की परिचालन व्यवस्था पुराने र्ढे पर चलने को बाध्य हो गयी. इस व्यवस्था का सीधा लाभ वाहन मालिकों व विभागीय पदाधिकारी को मिल रहा है.एक तो वाहनों को लंबी दूरी होकर आवागमन करने से डीजल व पार्ट्स की बचत हो रही है. वहीं दूसरी ओर व्यवस्था को संचालित करने के लिए लगाये गये पदाधिकारी व जवान अनावश्यक मेहनत करने से बच रहे हैं.