Advertisement
परीक्षा केंद्रों पर महिला वीक्षकों की ड्यूटी नहीं
देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक की परीक्षा 44 केंद्रों पर एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 केंद्रों पर चल रही है. परीक्षार्थियों के अनुपात में वीक्षकों की डय़ूटी लगायी गयी है. लेकिन, कई ऐसे परीक्षा केंद्र है जहां बालिका व महिला परीक्षार्थी होने के बाद भी महिला वीक्षक की डय़ूटी नहीं लगायी गयी […]
देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक की परीक्षा 44 केंद्रों पर एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 केंद्रों पर चल रही है. परीक्षार्थियों के अनुपात में वीक्षकों की डय़ूटी लगायी गयी है. लेकिन, कई ऐसे परीक्षा केंद्र है जहां बालिका व महिला परीक्षार्थी होने के बाद भी महिला वीक्षक की डय़ूटी नहीं लगायी गयी है.
नतीजा परीक्षा में चोरी किये जाने की शिकायत मिलने पर परीक्षार्थियों की सही-सही जांच नहीं हो पाता है. मिली जानकारी के अनुसार एएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर जांच की नौबत आने पर कॉलेज की महिला प्रोफेसर अथवा व्याख्याता को बुला कर जांच कराया जाता है. इसी प्रकार की मुश्किलें कई परीक्षा केंद्रों पर हो रही है.
लेकिन, समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है. इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा केंद्रों द्वारा महिला वीक्षक की मांग से संबंधित कोई जानकारी नहीं है. अगर किसी सेंटर से मांग की जायेगी तो वहां महिला वीक्षक की डय़ूटी लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement