देवघर/पिपरिया: चालक सहित देवघर से गायब स्कॉरपियो बिहार के लखीसराय में पुलिस ने बरामद की है. पिपरिया थाना के मोहनपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पूर्वी टोला मुड़वरिया के समीप उक्त स्कार्पियो लावारिस हालत में पड़ी थी. स्कार्पियो के चालक की अपराधियों ने हत्या कर दी है. देर शाम चालक का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया. स्कार्पियो देवघर निवासी विनय कुमार सिंह की है.
सूर्यगढ़ा निवासी अशोक कुमार यादव उर्फ पप्पू वाहन चलाता था. हत्या क्यों की गयी, इसका पता नहीं चल पाया है. गाड़ी मालिक के अनुसार उन्होंने किसी जानकारी से इंकार किया है और वाहन गायब होने की सूचना देवघर थाना पुलिस को दी है. मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय पूर्वी टोला मुड़वरिया मार्ग पर हरी रंग की बीआर 27-7811 स्कार्पियो खड़ी थी. स्कार्पियो खड़ी होने की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही दर्जनों लोग पहुंचे. स्कार्पियो के चालक के सीट पर खून से लथपथ तौलिया पड़ा हुआ था. पुलिस को इस मामले की सूचना मिलते ही स्कार्पियो को जब्त किया. वहीं मामले की छानबीन में जुट गयी.
बाद में पता चला कि वाहन का चालक सूर्यगढ़ा निवासी अशोक है. इसके बाद परिजन व पुलिस अशोक की खोजबीन में जुट गये. देर शाम वलीपुर-मुरबरिया के पास सड़क किनारे अशोक का शव मिला. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कई तरह की चर्चाएं हैं. थानाध्यक्ष मिथिलेश चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर लावारिस अवस्था में पड़ी स्कार्पियो को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर चौकीदार की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. इधर लखीसराय पुलिस ने नगर थाने को सूचना मिल गयी है. रात करीब नौ बजे मृतक चालक की पत्नी नगर थाना पहुंची. मृतक की पत्नी ने पारिवारिक कलह की बात कहते हुए पति की हत्या का आरोप लगाया है.