लोग सड़क के बाहर निकल कर निगम के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. मेला क्षेत्र होने से कई पुलिस कर्मी भी नजारा देखते रहे. इसकी सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद शैलजा देवी भी पहुंची. उन्होंने निगम सफाई प्रभारी को फोन पर सूचना दी. इसके बाद निगम से सोना मनी व मनोज यादव पहुंचे. इनके बिना लेबर के पहुंचे देख कॉलोनी के लोग भड़क गये. लोगों ने दोनों को बंधक बनाने की कोशिश की. लेकिन मनोज यादव चकमा देकर भागने में सफल रहे. सोना मनी को एक घंटे तक बंधक बनाये रखा गया. वार्ड पार्षद के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ.
Advertisement
निगम कर्मी को बनाया बंधक
देवघर: शनिवार तीन घंटे की लगातार बारिश होने से जलसार रोड मत्स्य विभाग के सामने की कॉलोनी वासियों का जीना हराम हो गया है. मुहल्ले के एक सौ से अधिक घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है. लोग घर छोड़ कर सड़क पर निकल पड़े हैं. कई घरों में घुटनों तक पानी भर […]
देवघर: शनिवार तीन घंटे की लगातार बारिश होने से जलसार रोड मत्स्य विभाग के सामने की कॉलोनी वासियों का जीना हराम हो गया है. मुहल्ले के एक सौ से अधिक घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है. लोग घर छोड़ कर सड़क पर निकल पड़े हैं. कई घरों में घुटनों तक पानी भर गया है. इससे घर के टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि कई जरूरी सामान खराब हो गये हैं.
क्या कहते हैं पार्षद
इस संबंध में पार्षद शैलजा देवी ने कहा कि मेला क्षेत्र की सफाई की पोल खुल गयी है. मेला में सफाई के नाम पर 700 सफाईकर्मी लगाये गये हैं. अब विभाग ही बता सकता है कि कर्मी कहां पर सफाई कर रहे हैं. विभाग में कुछ कर्मी मनमानी कर रहे हैं. 23.08.12 को पूर्ण बोर्ड की बैठक में मुहल्ले के लोगों को समस्या से बचाने के लिए पुल व नाला बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ था. बावजूद इसके कोई पहल अबतक नहीं हुआ है. इसका परिणाम प्रशासन के सामने है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement