-पिस्तौल का भय दिखा कर किया था अगवा- तीन लोगों को बनाया गया आरोपितविधि संवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र के राम मंदिर रोड, जून पोखर मुहल्ले की एक युवती ने सीजेएम की अदालत में पीसीआर नंबर 180/15 दर्ज कराया है. इसमें बजरंग कॉलोनी निवासी सौरभ चौधरी, ऋषि चौधरी व भवेश चौधरी पर पिस्तौल का भय दिखा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. कहा है कि बीते 18 फरवरी की संध्या सात बजे बाजार से युवती लौट रही थी. नौलखा के पास आरोपितों ने रोका तथा पिस्तौल का भय दिखा कर सखुआ जंगल में ले गये. जहां पर बारी-बारी से तीनों ने दुष्कर्म किया. साथ ही धमकी दी कि इसकी शिकायत किसी से करने पर गोली मार कर हत्या कर देंगे. किसी तरह विनती कर युवकों के चंगुल से निकली और घर आकर लोगों को सूचना दी. पश्चात न्यायालय में केस दाखिल किया जिसे पंजीकृत कर लिया गया है. भादवि की धारा 376(जी), 34 के तहत कार्रवाई की प्रार्थना की है.—————-महिला ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोपदेवघर. मोहनपुर थाना के बसबुटिया गांव की एक महिला ने सीजेएम कोर्ट में पीसीआर संख्या 181/15 दर्ज कराया है जिसमें गांव के राजेंद्र दास, कामदेव दास व संजय दास को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादिनी घर से बाहर झाड़ी काटने के लिए गयी थी. आरोपितों ने महिला को अकेला पाकर दबोचा व दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला द्वारा शोर मचाने पर लोग जुटे तो उनकी आबरू बची. घटना 21 फरवरी को दिन के दो बजे की है. थाना में शिकायत दर्ज नहीं करने पर कोर्ट की शरण ली है.
BREAKING NEWS
युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पीसीआर दर्ज
-पिस्तौल का भय दिखा कर किया था अगवा- तीन लोगों को बनाया गया आरोपितविधि संवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र के राम मंदिर रोड, जून पोखर मुहल्ले की एक युवती ने सीजेएम की अदालत में पीसीआर नंबर 180/15 दर्ज कराया है. इसमें बजरंग कॉलोनी निवासी सौरभ चौधरी, ऋषि चौधरी व भवेश चौधरी पर पिस्तौल का भय दिखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement