दुमका : राज्य के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने कैबिनेट से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्रम नियोजन विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है. झारखंड की अहम समस्या है पलायन. संताल परगना भी काफी पिछड़ा इलाका है. यहां कोई उद्योग धंधा, कल कारखाना नहीं है. बेरोजगारी है. खेती भी इन इलाकों में पर्याप्त नहीं होती है. इसलिए यहां से भी मजदूरों का पलायन होता है. पलायन रोकना के लिए पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही झारखंड के बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए स्कील डेवलपमेंट ट्रेनिंग देकर दक्ष बनायेंगे. मजदूरों, श्रमिकों को कैसे अधिक से अधिक सुविधा मिले. उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ मुझे इस मंत्रालय की जिम्मेवारी उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. ————-किसानों तक पहुंचेगी सरकार : रणधीरदुमका : राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि कृषि व पशुपालन विभाग सीधे गांव के गरीबों से जुड़ा विभाग है. कृषि के क्षेत्र में कैसे झारखंड आत्मनिर्भर बने, इस दिशा में काम करेंगे. पहले किसानों को सरकार तक पहुंचना होता था, अधिकारी को किसान ढ़ूंढ़ते रहते थे. लेकिन अब यह सब नहीं चलेगा. झारखंड की रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार अब किसानों तक पहुंचेगी. किसानों के विकास, उनके कल्याण के उपायों पर सरकार विचार करेगी. किसानों के खेत तक कैसे सिंचाई की सुविधा पहुंचे, खाद-बीज सही समय पर मिले. विभाग किसानों को उन्नत किस्म की खेती के लिए प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाये, इन सभी बिंदुओं पर काम करेंगे.
युवाओं को जोड़ेगे रोजगार से : राज पलिवार
दुमका : राज्य के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने कैबिनेट से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्रम नियोजन विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है. झारखंड की अहम समस्या है पलायन. संताल परगना भी काफी पिछड़ा इलाका है. यहां कोई उद्योग धंधा, कल कारखाना नहीं है. बेरोजगारी है. खेती भी इन इलाकों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement