– फोटो है सिटी में स्कैन किया हुआ…विवेकानंद तेजस सम्मान से हुए सम्मानित विधि संवाददाता, देवघररोहिणी में ठाकुर रामकृष्ण परमहंस की 180वीं जयंती धूमधाम से कल्पतरु में मनायी गयी. इस अवसर पर काफी संख्या में बुद्धिजीवियों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम के आरंभ में ठाकुर रामकृष्ण परमहंस की तसवीर की पूजा अर्चना की एवं पुष्प अर्पित किये. समारोह में पूर्व प्राचार्य अवध किशोर भटनागर ने रामकृष्ण परमहंस की जीवनी पर प्रकाश डाला जबकि सुरेश प्रसाद सिंह श्वेताभ ने उनके उपदेशों का अनुशरण करने का अनुरोध किया. झारखंड शोध संस्थान के सचिव उमेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा ठाकुर रामकृष्ण परमहंस की देवघर यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर प्रसन्न कुमार चौधरी, प्रशांत कुमार सिन्हा, बबन बदिया, रतन चंद्र प्रसाद,डा विनोदानंद झा,किशोर पांडेय, अर्जुन श्रीवास्तव, उदय चक्रवर्ती, सुबोध बरनवाल, मो मकबूल, गौतम पांडेय, नरेंद्र नाथ मिश्र, केदार दास, नारायण पांडेय, चंदन पांडेय, गौरी शंकर राउत, कल्पतरु संस्था के सचिव शिवदयाल केडिया, सचिव विष्णुकांत जोशी आदि थे. समारोह में रोहिणी के मनीष वर्णवाल को इंजीनियरिंग में टॉपर, मधुपुर के समाजकर्मी बाबूलाल को समाज सेवा के लिए, प्रशांत कुमार सिन्हा, उमा शंकर राव उरेंदु व बबन बदिया को साहित्य के लिए, मो मकबूल को समाजसेवा के लिए, रविशंकर गुप्ता को शतरंज के लिए, राम रतन भारती को मार्शल आर्ट के लिए तेजस सम्मान से सम्मानित किया गया.
BREAKING NEWS
ठाकुर रामकृष्ण परमहंस की जयंती रोहिणी में मनी
– फोटो है सिटी में स्कैन किया हुआ…विवेकानंद तेजस सम्मान से हुए सम्मानित विधि संवाददाता, देवघररोहिणी में ठाकुर रामकृष्ण परमहंस की 180वीं जयंती धूमधाम से कल्पतरु में मनायी गयी. इस अवसर पर काफी संख्या में बुद्धिजीवियों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम के आरंभ में ठाकुर रामकृष्ण परमहंस की तसवीर की पूजा अर्चना की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement