देवघर: नगर विमानन विभाग के सचिव सजल चक्रवर्ती ने बताया कि दुर्घटना में मोटर ग्लाइडर क्षतिग्रस्त हो गया है. विभाग के पास एक ही मोटर ग्लाइडर था. इस कारण श्रावणी मेला में ‘आकाश वंदना’ सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया है. केवल सामान्य ग्लाइडर सेवा बहाल रहेगी.
सचिव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना टेकअप के बाद मोटर ग्लाइडर का इंजन बंद होने से हुई है. अब मोटर ग्लाइडर कैसी बंद हुई. यह तकनीकी जांच का मामला है. दिल्ली से नागर विमानन की तकनीकी टीम इसकी जांच करेगी. इसकी सूचना भेज दी गयी.
देवघर एयरपोर्ट में क्षतिग्रस्त मलवे को सिल करने का निर्देश दिया गया है. तकनीकी टीम हर बिंदु पर अपनी जांच करेगी. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि पैसेंजर मिलने पर श्रावणी मेले में चालू रांची-देवघर व जमशेदपुर-देवघर हवाई सेवा ‘बैद्यनाथ दर्शनम्’ योजना भी बहाल रहेगी.