27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनामी अपराधी गिरफ्तार

देवघर: श्रावणी मेले में राजस्थान सरकार के मोस्ट वांटेड सहित दो इनामी अपराधियों को देवघर पुलिस के सहयोग से जयपुर से पहुंची एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) टीम ने छापेमारी कर धर दबोचा. दबोचे गये अपराधियों में एक राजस्थान सरकार का टॉप नंबर-1 वांटेड दस्ता रामगढ़ थाना क्षेत्र का रुपगढ़ निवासी राजेंद्र चौधरी उर्फ राजू ठेठ […]

देवघर: श्रावणी मेले में राजस्थान सरकार के मोस्ट वांटेड सहित दो इनामी अपराधियों को देवघर पुलिस के सहयोग से जयपुर से पहुंची एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) टीम ने छापेमारी कर धर दबोचा. दबोचे गये अपराधियों में एक राजस्थान सरकार का टॉप नंबर-1 वांटेड दस्ता रामगढ़ थाना क्षेत्र का रुपगढ़ निवासी राजेंद्र चौधरी उर्फ राजू ठेठ और दूसरा सीकर सदर थाना क्षेत्र निवासी इनामी मोहन लाल मंडोता शामिल है. वहीं इनलोगों के साथ आये कैथल पॉलिटेकनिक कॉलेज के कर्मी हरियाणा निवासी महेंद्र चौधरी को भी एटीएस टीम ने हिरासत में लिया.

महेंद्र के अपराधिक मामलों का वहां की पुलिस से संपर्क कर सत्यापन किया जा रहा है. उक्त छापेमारी देवघर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी व एटीएस इंस्पेक्टर मदन सिंह के नेतृत्व में की गयी. पहले मोहन लाल व महेंद्र को तिवारी चौक के समीप कांवरिया रुट लाइनिंग में छापेमारी कर पकड़ा गया. वहीं कुछ देर बाद पुन: शिवगंगा के समीप छापेमारी कर राजू टेटे को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद संयुक्त पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ व एटीएस इंस्पेक्टर ने इसकी जानकारी दी.

कांवरिया वेश में पीछा कर रही थी एटीएसत्नकांवरिया बन कर इन अपराधियों ने सुलतानगंज से जल उठाया. पीछे-पीछे कांवरिया वेश में एटीएस के कांस्टेबुल मोहनलाल व हरीश कुमार भी इनलोगों के पीछे लगा. देवघर पहुंच कर शिवगंगा के समीप एक पुरोहित के पास सामान रखा. फिर अपराधी कतार में लगे. पीछे-पीछे एटीएस कांस्टेबुल भी कांवरिया वेश में कतार में लगे और इनलोगों की गतिविधि एटीएस इंस्पेक्टर को देते रहे. देर शाम में तिवारी चौक के समीप एसडीपीओ श्री नैथानी व एटीएस इंस्पेक्टर जवानों के साथ पहुंचे. राजू फरार हो गया जबकि दोनों पकड़े गये. बाद में करीब दस बजे राजू शिवगंगा के समीप सामान लेने पहुंचा तो घात लगाये बैठी पुलिस ने दबोच लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें