देवघर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सत्संग चौक पर पाकिस्तानी झंडा जलाया. इसका नेतृत्व जिला संयोजक रामानुज सिंह ने किया. मौके पर जिला संयोजक ने कहा कि भारतीय सैनिक सुरक्षित नहीं है. हर 10 दिन में भारतीय सैनिक पर हमला होता है. कभी सैनिक का सिर काट लिया जाता है. वहीं कश्मीर में 42 आतंकी शिविर चल रहे है. पिछले तीन साल में नियंत्रण रेखा पार कर लगभग 279 आतंकी जम्मू कश्मीर में घुस चुके है और केंद्र की सरकार उसे पालने का काम कर रही है. दूसरी ओर कभी चीन घुसपैठ कर रहा है.
परिषद के छात्रों ने विरोध जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है और गृहमंत्री बयान देकर अपना पल्ला झाड़ लेते है. मौके पर नीरज निशांत, राज कुमार झा, रोहित सिंह, उत्तम कुमार शाही, सतेंद्र सिंह, अभिनव सिंह, सूरज कुमार झा, सौरभ सिंह, दिवाकर राव, मनीष झा, विद्यानंद कुमार एवं शंभु एवं राहुल कुमार व अन्य छात्र उपस्थित थे. वहीं पाकिस्तानी सेना द्वारा पांच भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिलासी मुहल्ले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व रक्षा मंत्री एके एंटोनी का पुतला फूंका.
पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव जजवाड़े के नेतृत्व में पीएम व रक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी हुई. इस अवसर पर सुधांशु जजवाड़े, जेपी मंडल, राजेश तिवारी, उत्तम आचार्य, प्रदीप जजवाड़े, कृष्णानंद झा, सत्यव्रत झा, बमबम गुप्ता, संजय सिंह, सतीश मिश्र, सतीस राय, चिंटु केसरी व योगेंद्र पासवान आदि थे.