मधुपुर: हावड़ा जोन सेंट्रल सेफ्टी ऑडिट की पांच सदस्यीय टीम ने रेलवे सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की जांच की. इस अवसर पर अधिकारियों ने सेंट्रल केबिन, इस्ट केबिन, वेस्ट केबिन, गार्ड रेस्ट रूम, रेलवे गेट नंबर 1 व 20 निरीक्षण किया़ साथ ही ओएचइ विभाग, सेफ्टी ट्रेनिंग स्कूल समेत रेलवे ट्रैक का भी निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक के समानांतर स्थिति का मापी की गयी़.
वहीं क्रेक ट्रैक को बदलने आदि का निर्देश अधिकारियों ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिया़ अधिकारियों की टीम बुधवार सुबह ही मधुपुर पहुंची थी़ तकरीबन सात घंटे तक रेलवे व यात्री सुरक्षा से जुड़े मामले की जांच कर आवश्यक निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया.
मौके पर रेलवे संरक्षा मुख्य अभियंता हावड़ा, चीफ सेफ्टी पदाधिकारी, चीफ रोलिंग अभियंता, चीफ सिग्नल अभियंता, चीफ ट्रैक अभियंता, सीटीपीएम, सीनियर डीएम, एडीआरएम आसनसोल एके शुक्ला, स्टेशन प्रबंधक केकेपी राय, आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज अरविंद कुमार, एइएन राजीव कुमार आदि मौजूद थे.