19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महा शिवरात्री पर बाबा की चार प्रहर पूजा में परंपराअनुसार हुआ सिंदूर दान

सभी फोटो संजीव में री नेम है.- पूजा में कई वीआइपी हुए शामिल- महा शिवरात्रि पर मंदिर कार्यालय से निकला पारंपरिक बरातप्रतिनिधिदेवघर : परंपरा अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर रात नौ बजे मंदिर कार्यालय से ढोल की थाप पर मशाल जला कर नाचते हुए पारंपरिक बारात निकला. परंपरा अनुसार बारात में पुराहित व बाबा के […]

सभी फोटो संजीव में री नेम है.- पूजा में कई वीआइपी हुए शामिल- महा शिवरात्रि पर मंदिर कार्यालय से निकला पारंपरिक बरातप्रतिनिधिदेवघर : परंपरा अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर रात नौ बजे मंदिर कार्यालय से ढोल की थाप पर मशाल जला कर नाचते हुए पारंपरिक बारात निकला. परंपरा अनुसार बारात में पुराहित व बाबा के पूजा का सामान लेते हुए निकास द्वार से बाबा मंदिर के गर्भ में प्रवेश किया गया. देर रात से पुजारी विद्या नंद झा व आचार्य गुलाब पंडित ने विधि पूर्वक संकल्प कर बाबा का चार प्रहर पूजा प्रारंभ हुआ. पूजा में बाबा को सर्व प्रथम दूध, दही, घी,मधू से स्नान कराने के उपरांत चावल ,नारियल बेल अर्पण करने के साथ वस्त्र इत्र अर्पण कर सुगंधित माला पहना कर बाबा को दुल्हा बनाने के उपरांत परंपरा अनुसार महाशिवरात्रि के शुभ तिथि पर पुजारी ने विल्व पत्र से सिंदूर दान की परंपरा को अदा कर बाबा की शादी संपन्न कर चार पूजा को संपन्न किया चार प्रहर पूजा के बाद बाबा का विधिवत जलार्पण शुरु कर दिया गया. आज सुबह सात बजे आधे घंटे तक पट बंद रहेगा. उसके बाद विधिवत पूजा के बाद जलार्पण प्रारंभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें