देवघर: ट्रक से कुचल कर मंगलवार को बिहार के मोतिहारी जिले की महिला कांवरिया की मौत हो गयी. मृतका की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अहिरोलिया गांव निवासी साधु यादव की पत्नी राधिका देवी (60) के रुप में हुई.
जानकारी हो कि राधिका देवी गांव के ही मुन्ना यादव सहित अन्य के साथ बासुकिनाथ से पूजा करने के बाद गाड़ी पकड़ने आ रही थी.
इसी बीच तेज गति से आ रही एक ट्रक राधिका को कुचलते हुए आगे निकल गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से राधिका देवी को एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना डॉक्टर ने पुलिस सहायता केंद्र को भी भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.