देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में 16 फरवरी से आरंभ होने वाली वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए जिला स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय देवघर व मधुपुर में जिला नियंत्रण केंद्र बनाया […]
देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में 16 फरवरी से आरंभ होने वाली वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए जिला स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय देवघर व मधुपुर में जिला नियंत्रण केंद्र बनाया गया है.
जिला नियंत्रण कक्ष में परीक्षार्थियों के खैरियत प्रतिवेदन के अलावा सभी प्रकार की गड़बड़ियों से संबंधित शिकायत दर्ज की जायेगी. तत्काल कार्रवाई के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से आवश्यक निर्देश भी दिया जायेगा.
डीइओ कार्यालय देवघर में भी विशेष नियंत्रण कक्ष काम करेगा. परीक्षा अवधि में एक कर्मी सभी प्रकार के रिपोर्ट व शिकायत को पंजी में संधारित करने के लिए उपलब्ध रहेंगे. प्रश्न पत्रों को लाने व पहुंचाने के लिए शहरी क्षेत्र के 15 परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल दस्ता तथा देहाती क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर सांख्यिकी पदाधिकारी कार्य करेंगे. परीक्षा केंद्रों के लिए वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति का काम पूरा कर लिया गया है. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं.
अनुमंडल कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष काम करेगा. डीइओ कार्यालय में भी विशेष नियंत्रण कक्ष भी काम करेगा. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल भी तैनात रहेंगे.
– शशि कुमार मिश्र, डीइओ , देवघर