सारवां: प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख ममता वर्मा की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. मौके पर पंस सदस्य ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार के रूप में उपमा एवं पंजीरी देने का विरोध किया है तथा इसे अविलंब बंद करने का प्रस्ताव सदस्यों द्वारा लिया गया़.
वहीं ग्रामीण क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति पर कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र समय पर खुलता ही नहीं, तो स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीणों को कहां से मिलेगी. केंद्र को नियमित रूप से खेलने की मांग सदस्यों ने की. इस पर चिकित्सा प्रभारी ने चिकित्सक व कर्मियों की कमी की बात कही.
बैठक में पंस सदस्यों ने लाल कार्डधारी को एक सौ रुपये वितरण नहीं किये जाने का मामला उठाया. बीडीओ धीरेंद्र कुमार ने कहा कि 2002 के सर्वे के अनुसार राशि का वितरण किया जाता है, जिसका स्कोर 15 हो़ वहीं बिजली विभाग, पीएचइडी, जनवितरण प्रणाली के अधिकारी के बैठक मे उपस्थित नहीं रहने पर कार्रवाई करने की मांग का प्रस्ताव लिया गया़ इस अवसर पर उप प्रमुख रंजु शरण, जेएसएस विनोद कुमार दास, सीडीपीओ पूनम कुमारी टोपो, चिकित्सा प्रभारी डा सुनील कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किशोर कुमार सिंह, एलक्ष्ओ अनिता मित्र, बीएओ विजय कुमार देव, जेइ अमित कुमार, श्रवण मंडल, एसके कार्तिकेय, पंसस अनिल राय, अशोक राउत, गुलमोहम्मद, फुकनी देवी, उषा देवी, मुखिया रजाउद्घीन अंसारी, कौशल्या देवी, आदि उपस्थित थ़े.