देवघर: भारतीय जनता पार्टी की बैठक चंद्रशेखर खवाड़े के नेतृत्व में भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में प्रशासन व सरकार द्वारा श्रावणी मेले में फैलाये जा रहे अफवाह व लापरवाही के संदर्भ में चर्चा हुई. नेताओं ने कहा कि प्रशासन नेहरू पार्क से लेकर बाबा मंदिर तक अव्यवस्था का माहौल है. अभी तक फुट ओवर ब्रिज के पीलर की मरम्मत जारी है. समय पर काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदार पर प्रशासन कार्रवाई करे.
नेताओं ने कहा कि टाइम स्लॉट सिस्टम बंद हो गया है लेकिन अभी तक बैनर, पोस्टर व होर्डिग मेला क्षेत्र से नहीं हटाये गये हैं. इस पोस्टर, बैनर व होर्डिग को देखकर कांवरिये टाइम स्लॉट बैंड बिक्री केंद्र खोज रहे हैं. यह कांवरियों को परेशान करना नहीं तो और क्या है. इसलिए अविलंब इन होर्डिग को हटाया जाये. कांवरिये दिग्भ्रमित हो रहे हैं.
सुरक्षा की व्यवस्था भी सही नहीं
नेताओं ने कहा कि बाबा मंदिर में प्रवेश द्वार पर लगा मेटल डिटेक्टर कई दिनों से खराब है. साथ ही कर्मचारियों की नियुक्ति वहां हो ताकि सुरक्षा के मानकों का पालन हो.
विद्युत आपूर्ति में अनियमितता :
इस बार मेले के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है. साथ ही निगम द्वारा सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं हो रहा है. साथ ही सड़कों की मरम्मत व पेयजल की व्यवस्था निगम सुनिश्चित करें. बैठक में पंकज पांडेय, समीर कम्र्हे, मनोज भार्गव, मनीष केशरी, भरत झा, दिनेश झा, लंबोदर मिश्र, अनूप शंकर फलाहारी, आशीष कुमार खवाड़े, पिंकु झा आदि मौजूद थे.