प्रतिनिधि, रानीश्वरप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पांच साल पहले शुरू किये गये पथ निर्माण कार्य अभी भी अपूर्ण रह गया है़ वर्ष 2009- 10 में रघुनाथपुर-नांदना पथ का निर्माण कार्य शुरू किया गया था़ निर्माण कार्य 2011 में ही पूरा किया जाना था. लेकिन संवेदक व विभागीय अधिकारी द्वारा लापरवाही बरते जाने के कारण पांच साल बाद भी पथ अपूर्ण रह गया़ तथा पांच साल के पहले ही पथ जर्जर होने लगा है़ मिली जानकारी के अनुसार पथ निर्माण के बाद पांच साल तक पथ का रख रखाव संवेदक द्वारा किये जाने का प्रावधान है़ जर्जर पथ की भी मरम्मत नहीं करायी गयी. इस पथ के धानुनिया पुल के दोनों ओर पथ पर कालीकरण नहीं किया गया है़ धानकुनिया स्कूल के पास नया पुल निर्माण के लिए गड्ढा बनाकर छोड़ दिया गया है़ पांच सालों में वहां पर न ही पुल निर्माण कराया गया और न ही वहां कालीकरण किया गया है़ इसी पथ पर बागखाला के पास नहर में नया पुल निर्माण के लिए जगह छोड़ दिया गया है. वहां पर नया पुल भी नहीं बना है और पथ का कालीकरण भी नहीं किया गया है़ इस पथ पर चलनेवाले लोगों को प्रतिदिन परेशानी झेलना पड़ता है़फोटो 7 डीएमके/रानीश्वर रघुनाथपुर-नांदना पथ अपूर्ण——————————
BREAKING NEWS
पांच सालों में भी पूरा नहीं हो सका रघुनाथपुर-नांदना पथ निर्माण कार्य
प्रतिनिधि, रानीश्वरप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पांच साल पहले शुरू किये गये पथ निर्माण कार्य अभी भी अपूर्ण रह गया है़ वर्ष 2009- 10 में रघुनाथपुर-नांदना पथ का निर्माण कार्य शुरू किया गया था़ निर्माण कार्य 2011 में ही पूरा किया जाना था. लेकिन संवेदक व विभागीय अधिकारी द्वारा लापरवाही बरते जाने के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement