देवघर: श्रावणी मेले की तैयारी के मद्देनजर डीसी राहुल पुरवार ने वाहन संघो के पदाधिकारी के साथ बैठक कर शहर को ट्राफिक फ्री जोन बनाने के लिए रूट चार्ट बनायी थी. मगर मेला के 10 दिन बाद ही पूरा सिस्टम फेल हो गया. रूट चार्ट के मुताबिक बड़ी बसों को शहर में आने व जाने के लिए स्टैंड से होते हुए सारवां मोड़ होते हुए राइस मिल होते हुए दुमका व जसीडीह से होते हुए रोहिणी व वापस बस स्टैंड तक आना था.
जबकि इसे नियंत्रित करने के लिए बनाये गये यातायात विभाग की टीम-जिसमें दो प्रोवेशनरी डीएसपी, एक सार्जेट मेजर,एक एसआइ, दो एएसआइ, दो हवलदार व 250 सौ से अधिक पुलिस जवान शामिल हैं. बावजूद इसके रूट चार्ट की पूरी रूपरेखा को ताक पर रख कर- दुखी साह रोड, सीता होटल के समीप, लक्ष्मीपुर चौक व पालिका बाजार आदि में बड़ी बस, मैजिक व ऑटो का अवैध वाहन पड़ाव बन गया है. जहां से होकर दिन भर में सैकड़ों वाहनों का परिचालन हो रहा है. यातायात विभाग की पूरी टीम मूकदर्शक बनी हुई है.
क्या कहते हैं एसपी
शहर के अलग-अलग हिस्सों में वाहन पड़ाव की सूचना मिली है. इस मामले की जांच के लिए स्वयं शहर के चौक-चौराहों का भ्रमण कर आकलन करेंगे.
-प्रभात कुमार, एसपी.