देवघर: नगर पुलिस ने भुरभुरा मोड़ चार नंबर स्टैंड में वाहनों से अवैध वसूली करते दो युवकों को धर दबोचा. दबोचे गये युवकों में एक बिलासी टाउन देवी हरिदासी लेन का निवासी है, जबकि दूसरा प्रोफेसर्स कॉलोनी का. पुलिस सूत्रों के अनुसार अन्य सहयोगियों की मदद से दोनों युवक बाहरी वाहनों से पार्किग के नाम पर 100 से 150 रुपये तक की अवैध वसूली कर रहा था.
उक्त स्टैंड में अवैध वसूली करने का सिलसिला 22 जुलाई से चल रहा है. इन युवकों के पास से पुलिस ने दो तरह की रसीद भी बरामद किया है. दोनों के खिलाफ कई दिनों से पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी. सीइओ ने अवैध वसूली करने की लिखित शिकायत एसपी प्रभात कुमार को दी थी. एसपी के आदेश पर मामले की जांच करायी गयी.
मामला सही मिलने पर पुन: एसपी के निर्देश पर दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया. फिलहाल नगर थाने में इस प्रकरण की प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. संभावना है कि शुक्रवार को इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस दोनों आरोपितों को जेल भेज सकती है.