19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड कमेटी बनी ही नहीं, जोनल कमेटी कारगर नहीं, विकास रूका

देवघर: देवघर नगर निगम का चुनाव हुए पांच साल होने को है. लेकिन देवघर निगम ने इन पांच सालों में पांच कदम भी दूरी तय नहीं की है. पीसीसी सड़क, नाली, रोशनी व सफाई छोड़ शहर को विकसित करने की कोई ठोस योजना पर काम नहीं किया. विडंबना तो यह है कि पांच सालों में […]

देवघर: देवघर नगर निगम का चुनाव हुए पांच साल होने को है. लेकिन देवघर निगम ने इन पांच सालों में पांच कदम भी दूरी तय नहीं की है. पीसीसी सड़क, नाली, रोशनी व सफाई छोड़ शहर को विकसित करने की कोई ठोस योजना पर काम नहीं किया. विडंबना तो यह है कि पांच सालों में वार्ड कमेटी का भी गठन नहीं हो पाया है. अभी डेढ़ साल पहले जोनल कमेटी का गठन तो हुआ लेकिन वह भी कारगर नहीं हो पाया है. इस कारण 35 वार्ड के वार्ड पार्षदों को अधिकार मिलना चाहिए था, विकास में जो भागीदारी मिलनी चाहिए थी, वह पांच सालों में नहीं मिल पायी है.
नियमित बैठक नहीं होने से विकास अवरुद्ध
पहले साढ़े चार साल तो कई वार्ड पार्षद चुप्पी साधे रहे, कुछ ने आवाज बुलंद की लेकिन नियमित बैठक नहीं होने के कारण अपने क्षेत्र की
योजना को नहीं रख सके. इस कारण प्राथमिकता
के आधार पर 44 गांव जो निगम में शामिल हुए थे, वहां का समुचित विकास नहीं हो सका है. नियमित बैठक नहीं होने से जो विकास का खाका शहर के लिए खींचा जाना था, नहीं खींचा जा सका.
पांच सालों में भी नहीं मिला अधिकार
कई वार्ड पार्षदों ने अपने क्षेत्र का विकास नहीं होने के पीछे एक ही कारण बताया है कि जनता ने उन लोगों को पांच साल के लिये जिता तो दिया लेकिन नगर विकास विभाग या निगम ने आज तक उन लोगों को अधिकार नहीं दिया है.
इस कारण वार्ड में पानी, रोशनी, सफाई, पीसीसी व कुछ नाली की योजना को छोड़ कोई मानक वाला काम नहीं कर पाये. निगम की कार्यशैली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विगत कई वर्षो से कई बड़ी योजनाओं की राशि निगम में पड़ी है लेकिन आज तक ये योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पायी है. जैसे क्लब ग्राउंड का सौंदर्यीकरण, बस स्टैंड का निर्माण, शिवगंगा की सफाई, मानसरोवर की सफाई आदि. ठोस कचड़ा प्रबंधन के लिए प्लांट नहीं लगा, यहां तक कचड़ा फेंकने के लिए निगम के पास जमीन तक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें