उधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर उसे देखने के लिए मुहल्ले के दर्जनों लोग सदर अस्पताल पहुंचे थे.
गौरतलब हो कि मंगलवार की रात देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग स्थित डढ़वा नदी के समीप दो ऑटो पलट गया था. उस घटना में राजकुमार गुप्ता के अलावा दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां राजकुमार की स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया था. परिजन उसे पटना लेकर जा रहे थे. उसी क्रम में रास्ते में घायल की मौत हो गयी.