देवघर: बुधवार की सुबह देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल परिसदन में विधानसभा के नवचयनित विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता से मिले. इस दौरान चेंबर के सदस्यों ने नवगठित चेंबर के गठन के हालात के विषय में विस्तार से बताया.
विस अध्यक्ष ने सदस्यों को अपने स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधि मंडल में देवघर चेंबर के नये अध्यक्ष विनय माहेश्वरी, महासचिव जीवन प्रकाश के अलावा संप चेंबर के पूर्व अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, प्रदीप बाजला व एक अन्य व्यवसायी थे.