19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरियासा : नाना, नानी व नतनी फूड प्वाइजनिंग की शिकार

फोटो संख्या ——–सुभाष की. – शाम में घर में बना था सोहजन फूल का पकौड़ा- पीडि़त लोगों के अलावा घर के दो बच्चों ने भी खाया था पकौड़ा- आनन-फानन मंे पीडि़तों को इलाज के लिए अस्पताल लाया- बेहतर इलाज के लिए परिजन ले गये शहर के एक निजी नर्सिंग होम मेंसंवाददाता, देवघर कोेरियासा में सोहजन […]

फोटो संख्या ——–सुभाष की. – शाम में घर में बना था सोहजन फूल का पकौड़ा- पीडि़त लोगों के अलावा घर के दो बच्चों ने भी खाया था पकौड़ा- आनन-फानन मंे पीडि़तों को इलाज के लिए अस्पताल लाया- बेहतर इलाज के लिए परिजन ले गये शहर के एक निजी नर्सिंग होम मेंसंवाददाता, देवघर कोेरियासा में सोहजन के फूल खाने से एक ही परिवार के चार सदस्य 70 वर्षीय ब्रज मोहन राम, 65 वर्षीय भगवती देवी, 24 वर्षीय गुडि़या कुमारी एवं 20 वर्षीय ममता कुमारी फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गयी. पीडि़त परिवार रिश्ते में नाना, नानी एवं नतनी है. घटना शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे की है. तबीयत बिगड़ते देख परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया. अस्पताल में भरती के दौरान मरीज लगातार उलटी कर रहे थे. परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गये. परिजनों ने बताया कि शाम के वक्त सोहजन के फूल से घर में पकौड़ा बना था. परिवार के पीडि़त लोगों के अलावा घर के दो बच्चों ने भी पकौड़ा खाया. अचानक पेट में दर्द एवं उलटी की शिकायत करने लगे. ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बच्चों की तबीयत की जांच की. लेकिन, दोनों बच्चा खतरा से बाहर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें