पिछले पांच वर्षो में इस वार्ड क्षेत्र में जो विकास कार्य हुआ है, उससे क्षेत्र की जनता संतुष्ट नहीं है. क्षेत्र की जनता आज भी पीने के पानी के लिए तरस रही है. प्रमुख हिस्सों में नियमित कूड़ा-कचरा का उठाव व नाला-नाली की सफाई होती है, लेकिन वार्ड क्षेत्र के अधिकांश लोगों को महीने में एक से दो बार ही यह सुविधा मिल पाती है.
वार्ड क्षेत्र में सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर दोहरी व्यवस्था से लोग काफी खिन्न हैं. ब्लीचिंग का छिड़काव यदा-कदा ही होता है. मुहल्ला के लोगों का कहना है कि क्षेत्र की गरीब जनता सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. गरीबों को सरकारी योजनाओं की सही-सही जानकारी भी नहीं दी जाती है.