19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एड्स जागरूकता पर सिविल कोर्ट में हुई बैठक

विधि संवाददाता, देवघरन्याय मंडल देवघर में एड्स रोगियों को जागरूक करने तथा उनके अधिकारों को लेकर एक बैठक हुई. बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार व नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाईजेशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. इसकी अध्यक्षता करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि एड्स रोगी समाज के अभिन्न […]

विधि संवाददाता, देवघरन्याय मंडल देवघर में एड्स रोगियों को जागरूक करने तथा उनके अधिकारों को लेकर एक बैठक हुई. बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार व नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाईजेशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. इसकी अध्यक्षता करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि एड्स रोगी समाज के अभिन्न अंग हैं. इनके प्रति सहानुभूति रखें. कानून में उनके उतने ही अधिकार हैं जितने आम लोगों के हैं. इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. बैठक में डालसा के सचिव केके प्रसाद ने कानून के बारे में संस्था के सदस्यों को जानकारी दी. इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारी एमसी नारायण के अलावा डा आरएन प्रसाद, विहान संस्था के सदस्य उपस्थित थे.————–लोक अदालत आजदेवघर. सिविल कोर्ट कैंपस में लोक अदालत का आयोजन 31 जनवरी को किया गया है. इस अदालत के माध्यम से विभिन्न प्रकार के मुकदमों का निबटारा सुलह के आधार पर किया जायेगा. इसकी तैयारियां कर ली गयी है. कोर्ट परिसर में मुकदमों के निबटारे के लिए आधा दर्जन बेंच का गठन किया गया है. इस आशय की जानकारी डालसा के सचिव केके प्रसाद ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें