जसीडीह: रेलवे मजिस्ट्रेट नीरज कुमार के नेतृत्व चेकिंग टीम ने गुरुवार को जसीडीह से विद्यासागर स्टेशन एवं विभिन्न ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान बिना टिकट,महिला बोगी में यात्र करते, अवैध हॉकरों सहित 109 बिना बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया.
रेलवे मजिस्ट्रेट श्री कुमार के निर्देश पर पकड़े गये लोगों से करीब 28 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मजिस्ट्रेट नीरज कुमार के नेतृत्व में दर्जनों टीटीई, जीआरपी,आरपीएसएफ सहित दर्जनों आरपीएफ सशस्त्र जवानों ने जसीडीह स्टेशन, मधुपुर एवं विद्यासागर स्टेशनों एवं डाउन व अप पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में एक सौ यात्री बिना टिकट, महिला बोगी में यात्र करते सात यात्री एवं अवैध रूप से खाने-पीने के सामान बेचने वाला दो व्यक्ति को पकड़ा गया.
पकड़े गये लोगों से करीब 28 हजार, दो सौ दस रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया. इस अभियान में मजिस्ट्रेट श्री कुमार के साथ स्टेनो उदय कुमार सिन्हा, पेशकार अशोक दास, मुकेश कुमार, मधुपुर सीआइटी मो खान आदि थे. मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान से जहां बिना टिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया. वहीं खिड़की पर टिकट लेने के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी.